Sunday 28 January 2018


जैविक किट नियंत्रक बनाने के लिए इकठ्ठा किया गया सड़ा-गाला करेला। 
इस करेले के उपयोग से एक असर दार किट नियंत्रक बन सकता है। 
किट नियंत्रक बनाने के लिए निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी- 10 kg सड़ा या गला हुआ करेला, 10 लीटर गऊ मूत्र, 10 kg निम् का पत्ता, 10 kg करंज का पत्ता और 2 kg मिर्च को 100 लीटर पानी में मिलाये और 7 दिनों तक इस मिश्रण को शेड में सूती कपडे से ढक कर रख दे । उसके बाद एक एकड़ में इस घोल का प्रयोग करे।



अथक प्रयास जरुरी है, सतत विकास जरुरी है।
समाज के उत्थान के लिए एक विराट और निस्वार्थ विचार जरुरी है।।

#Free education should be provided to each and every deprived children. 

2000 से ज्यादा निबू एक पौधे में एक साथ। नीबू की व्यस्थित खेती भी किसान भाईयो के लिए काफी लाभप्रद हो सकती है।।
जैविक खाद एव पोषक तत्वों के समुचित उपयोग से किसान भाई भरपूर उत्पादन प्राप्त कर सकते है।
@Bargarh, Odisha