Sunday 28 January 2018


जैविक किट नियंत्रक बनाने के लिए इकठ्ठा किया गया सड़ा-गाला करेला। 
इस करेले के उपयोग से एक असर दार किट नियंत्रक बन सकता है। 
किट नियंत्रक बनाने के लिए निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी- 10 kg सड़ा या गला हुआ करेला, 10 लीटर गऊ मूत्र, 10 kg निम् का पत्ता, 10 kg करंज का पत्ता और 2 kg मिर्च को 100 लीटर पानी में मिलाये और 7 दिनों तक इस मिश्रण को शेड में सूती कपडे से ढक कर रख दे । उसके बाद एक एकड़ में इस घोल का प्रयोग करे।


No comments:

Post a Comment