Kaivalya vichar Seva Samiti promissesd to serve the poor peoples and children
Registration No: V-45275, 1072/2012/13
Kaivalya vichar Seva Samiti (N.G.O run by I.I.T Kharagpur students)
देश का सतत विकास अपर्याप्त, ज्यादा दोषी कौन ?? सरकार और राजनेता “या” पढ़े-लिखे नौकर शाह और आम आदमी
जरा सोचिये ?
१. क्या सरकार द्वारा प्रस्तावित सभी सुविधाओं (जैसे सरकारी अस्पताल ,स्कूल चलो अभियान,मिड-डे-मिल योजना, किसान ऋण योजना , प्रौढ़ शिक्षा योजना इत्यादि ) के लिए आने वाले पैसे जो सरकार देती है , उसे पूरी इमानदारी से इन कार्यो में लगाया जाता है,?
२. क्या सरकारी पैसे जो आम जनता के रोजगार परक और स्वालंबी बनाने के लिए दिया गया है,को समस्त नौकर –
शाही तंत्र मिलकर गटक नहीं जाते है,?
३.क्या सरकारी नौकर-शाह, उद्यमी और अन्य पढ़े –लिखे अधिकतर लोग समाज के प्रति, देश के प्रति, अपने कर्तव्यों को पूरी तरह निभा रहे है ?
४. क्या समाज में होने वाले प्रत्येक अपराध (जैसे बलात्कार , लुट-पाट, हत्या, घोटाले, निचले वर्गों का शोषण इत्यादि) राजनितिक लोग ही करते है ?
५. क्या सभी भू-माफिया , शिक्षा –माफिया , दवा एवं चिकित्सा –माफिया, ड्रग्स एवं अन्य नशीली दवा –माफिया इत्यादि राजनेता ही है, ?
६. क्या सभी राज्यों की पुलिस एवं प्रशासन व्यवस्था (जो नौकर शाही के अंतर्गत आती है) और ग्राम -पंचायत स्तर पर गठित सामान्य आदमियों की कमेटियां घुस-खोर और भ्रष्ट नहीं है ?
जरा सोचिये की कब तक हम केवल सरकार को दोष देते रहेंगे , जब तक हमारे देश का प्रत्येक नागरिक, (नौकर शाह , आम-आदमी ,मजदुर उद्यमी इत्यादि ) इमानदार, देश-प्रेमी और कर्त्तव्य-परायण नहीं होगा तब तक सरकार द्वारा लगायी गयी कोई भी स्कीम या विकास परक योजना सफल नहीं हो सकती , ऐसा हमारा मानना है........
हम कैवल्य विचार सेवा समिति (आई.आई .टी .खरगपुर के छात्रो द्वारा चलाई जा रही सामाजिक संस्था ) के माध्यम से अपने देश के प्रति, समाज के प्रति और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का पुरजोर प्रयास कर रहे है और आप सभी लोगो से भी यही आशा करते है की आप लोग भी अपने कर्तव्यों का किसी न किसी माध्यम से निर्वाह करेंगे ...
No comments:
Post a Comment